-
Advertisement
रामायण ने रचा इतिहास: Doordarshan को मिली उच्चतम रेटिंग, 4 एपिसोड को मिले 170 मिलियन व्यूअर्स
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirsu) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग मेंटेन करने के लिए अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में लोग अपने घरों में मौजूद हैं और घर बैठे अपना मनोरंजन करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के चलते तमाम टीवी सिरयल्स और फिल्मों की शूटिंग रद्द कर दी गई है। ऐसे में लोगों को अपने मनोरंजन के लिए दूरदर्शन (Doordarshan) की तरफ रुख करना पड़ गया है। इसकी वजह यह है कि दूरदर्शन ने रामायण (Ramayan) और शक्तिमान सरीखे अपने बेहद पॉपुलर प्रोग्राम को एक बार फिर से प्रसारित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन की रेटिंग में काफी उछाल आया है।
यह भी पढ़ें: शराब बनाने वाली कंपनी ने बनाया Sanitizer, बोतल पर लगाई मनोहर-दुष्यंत की फोटो
पीआईबी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान डीडी नैशनल और डीडी भारती पर अपने पुराने धारावाहिकों के प्रसारण से दूरदर्शन ने नैशनल ब्रॉडकास्टर के रूप में स्थिति मज़बूत की है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया के अनुसार, रामायण के पुन: प्रसारण से दूरदर्शन को 2015 के बाद से एक हिंदी जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो के लिए उच्चतम रेटिंग मिली है। पीआईबी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान डीडी नैशनल और डीडी भारती पर अपने पुराने धारावाहिकों के प्रसारण से दूरदर्शन ने नैशनल ब्रॉडकास्टर के रूप में स्थिति मज़बूत की है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया के अनुसार, रामायण के पुन: प्रसारण से दूरदर्शन को 2015 के बाद से एक हिंदी जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो के लिए उच्चतम रेटिंग मिली है। पिछले शनिवार को सुबह रामायण के ओपनिंग एपिसोड को 34 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। जिसकी रेटिंग 3.4 प्रतिशत है। उसी दिन रात को शो को 45 मिलियन व्यूअर्स के साथ 5.2% रेटिंग मिली।