- Advertisement -
मंडी। स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मंडी मेला-2021 ( Swarnim International Shivaratri Mandi Mela-2021)के उपलक्ष्य पर मंडी पुलिस( Mandi Police)की ओर से आम जनता को जागरुक करने के लिये “यातायात जागरुकता, नशा निवारण व तम्बाकू निषेध ” विषय पर शिवरात्रि हाफ मैराथन-2021-Shivaratri Half Marathon -2021 ( पुरुष व महिला) का आयोजन ऐतिहासिक सेरी मंच से आज प्रात: 7 बजे किया गया। इस प्रतियोगिता में 208 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सुबह सेरी मंच से प्रतिभागियों को एएसपी आशीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इस प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग में 21 किमी दौड़ स्पर्धा में रमेश कुमार निवासी पाल्ली, चुनाहन तहसील बल्ह मंडी प्रथम, अनीस चंदेल निवासी गांव डालटा डाकघर देयोली ,सदर मंडी द्वितीय, नागेन्द्र पाल निवासी पाल्ली, चुनाहन तहसील बल्ह तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 11 किमी दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान पर गार्गी शर्मा सांई हॉस्टल धर्मशाला जिला कांगड़ा, सुनीता सांई हॉस्टल धर्मशाला जिला कांगड़ा दूसरे व तमन्ना निवासी भयारा, डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मंडी तीसरे स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वालों को 15 हजार , द्वितीय को 11 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को सात हजार की राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई।
इसके अलावा अलावा विभिन्न आयु वर्ग के लिए फन रन का भी आयोजन किया गया, जिसमें रोहित निवासी गांव पाल्ली चुनाहन, मंडी प्रथम, दीपक गांव तमरोह चौंतड़ा तहसील बल्ह द्वितीय, तिलक महावीर गांव खलबूट डाकघर बथेरी तहसील सदर जिला मंडी तृतीय स्थान पर रहे। इस वर्ग में पहला स्थान पाले वाले को 2100, दूसरा स्थान पाने वाले को 11 सौ व तीसरा स्थान पाने वाले को 700 रुपए की राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता के बाद डीआईजी मध्य क्षेत्र मधुसूदन शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने लोगों से आवाहन किया गया कि नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें व अपने आप को कसरत के द्वारा तंदरुस्त रखें ।
- Advertisement -