-
Advertisement
रमेश धवाला हर हाल में देहरा से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस में जाने को कहा ना
रविन्द्र चौधरी, देहरा। हिमाचल बीजेपी (BJP) ने 62 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन देहरा (Dehra) और ज्वालामुखी में अभी टिकटों का पेच फंसा हुआ है। कहा जा रहा है कि देहरा से रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) की टिकट काटकर होशियार सिंह को थमाने की तैयारी की जा रही है। इसी के चलते देहरा बीजेपी मंडल और ज्वालामुखी बीजेपी मंडल ने इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली है। वहीं, रमेश धवाला ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। रमेश धवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कहा है कि वह चुनाव (Election) तो हर हाल में ही लड़ेंगे और वह भी देहरा से ही लड़ेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि बीजेपी टिकट देगी तो लड़ेंगे, नहीं देगी तब भी देहरा से चुनाव जरूर लड़ेंगे। ध्वाला ने कहा कि उन्हें देहरा और रविंद्र रवि (Ravindra Ravi) को ज्वालामुखी जाने के आदेश हुए थे। इसलिए उनकी प्राथमिकता देहरा से चुनाव लड़ना है। अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने काटे मंत्री समेत 11 विधायकों के टिकट, इनमें से छह धूमल गुट के
वहीं कांग्रेस में जाने के एक सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा है कि वह कांग्रेस (Congaress) में जाने की सोच भी नहीं सकते। कांग्रेस को वह चिमटे से भी नहीं छू सकते हैं। उधरए देहरा बीजेपी मंडल ने भी सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। ज्वालामुखी बीजेपी मंडल का कहना है कि अगर रविंद्र सिंह रवि को टिकट नहीं दिया गया, तो ऐसे में इस्तीफे (Resignation) का विचार किया जाएगा। कुल मिलाकर देहरा विधासभा सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। दोनों ही दिग्गज पार्टियों ने अभी तक यहां से अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।