-
Advertisement
देहरा को जिला बनाने की शर्त पर धवाला कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार
Ramesh Dhawala: देहरा। होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) के बीजेपी ज्वाइन करने के वक्त से ही नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला(Ramesh Dhawala) ने कहा है कि अगर (Dehra Distt) देहरा को जिला बनाया जाता है तो वह कांग्रेस टिकट (Congress Ticket) पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
बीजेपी से नाराज चल रहे धवाला
धवाला ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं,उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर पार्टी चुनावी घोषणा पत्र में देहरा को जिला बनाने की बात को शामिल करती है व अन्य कुछ विकास के मसलों पर सहमति जताती है तो वह कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। धवाला ने ये बात उस वक्त कहीं है जब देहरा में विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। बीजेपी ने यहां से होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) को टिकट दिया है। होशियार सिंह ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव जीता था,लेकिन उन्होंने हाल ही में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली। धवाला उसी वक्त से नाराज चल रहे हैं।
2022 में धवाला का बदला था चुनाव क्षेत्र
रमेश धवाला ज्वालामुखी से चुनाव लड़ते रहे हैं। साल 2022 के चुनाव में बीजेपी हाईकमान ने उन्हें ज्वालामुखी से टिकट ना देकर देहरा से चुनाव लड़ाया। इससे वह निर्दलीय होशियार सिंह से चुनाव हार गए। अब बीजेपी ने होशियार सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है।धवाला ने सीएम के सामने देहरा को जिला बनाने की शर्त रखी है। इससे बीजेपी खेमे में खलबली मची है।
-काजोल चौहान