- Advertisement -
शिमला। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला सीएम जयराम ठाकुर के कहने पर चुप्पी तो साध गए थे, पर आज फिर उनका दर्द झलका तो बोले कि कुछ चमचे मामले को तूल देने का काम कर रहे हैं, यहीं नहीं संगठन के लोग भी बांटने का ही काम कर रहे हैं। धवाला ने ये भी कहा है कि उन्हें कोई मनिस्ट्रिया नहीं हुआ है, ना ही वह किसी के पास मंत्री पद की सिफारिश लेकर गए थे। ये वही धवाला हैं,जिनके दम पर वर्ष 1998 में प्रेम कुमार धूमल ने सरकार बनाई थी। आज वही धवाला अपने को अपेक्षित महसूस करते हैं।
- Advertisement -