- Advertisement -
धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) के नवगठित निदेशक मंडल की सोमवार को आयोजित पहली बैठक में ऊना जिला के भडोलिया कलां से मनोनीत निदेशक रमेश कुमार (Ramesh Kumar) को उपाध्यक्ष चुना गया है। रमेश कुमार तीसरी बार निदेशक चुने गए हैं और पहली बार उपाध्यक्ष (vice-president) पद उनकी ताजपोशी हुई है। उनकी यह ताजपोशी बैठक में सर्वसम्मति से बैंक अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई है। इससे पहले रमेश कुमार 2011 से 13 और फिर डॉ. राजीव भारद्वाज (Dr. Rajeev Bhardwaj) के मनोनीत बोर्ड के सदस्य रहे हैं। इस बार भी उन्हें सरकार की ओर से बतौर निदेशक मनोनीत किया गया और बोर्ड की पहली बैठक में उन्हें उपाध्यक्ष चुना गया है।
वहीं नव नियुक्त उपाध्यक्ष रमेश कुमार भडोलिया ने कहा मैं निदेशक मंडल (Board of Directors) के सभी निदेशकों का आभारी हूंए जिन्होंने सर्वसम्मति से मुझे केसीसी बैंक के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स का उपाध्यक्ष चुना है। सभी निदेशकों व बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जाएगाए ताकि बैंक को तरक्की की ऊंचाईयों पर ले जाया जा सके। बैंक अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज के अनुसार बैठक में बैंक विकास के लिए बनने वाली पांच से छह कमेटियों के गठन के लिए सभी सदस्यों ने उन्हें अधिकार दिया है और जल्द ही कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा। बैंक को बुलंदियों पर ले जाना हमारी प्राथमिकताएं हैं। पहले बोर्ड पूरा नहीं था, लेकिन अब हमारा बोर्ड पूरा है, ऐसे में बैंक हित में निर्णायक फैसले लिए जाएंगे। जिससे कि एनपीए को कम किया जा सके।
- Advertisement -