-
Advertisement
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल का ऐलान : इस दिन से खुलेंगे शिक्षण संस्थान
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल का कहना है कि 15 अगस्त 2020 के बाद फिर से स्कूल व कॉलेज को खोला जाएगा। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही है।
The time has come to accept our coexistence with #Corona and to re-imagine the role of schools in the country with a new approach.
My letter to Union Minister of Human Resource Development @DrRPNishank that outlines this vision…https://t.co/S2Z5OSleaW#WhatIf
— Manish Sisodia (@msisodia) June 6, 2020
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल (Human Resource Development Minister Ramesh Nishank Pokhriyal) ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। इस संबंध में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने रमेश पोखरियाल निशंक को स्कूल फिर से खोलने की योजना पर पत्र लिखा था। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी थी। अपने पत्र में उन्होंने लिखा- ‘समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाए।’
उन्होंने कहा- ‘स्कूलों को साहसिक भूमिका के लिए तैयार नहीं किया गया तो यह हमारी ऐतिहासिक भूल होगी, स्कूलों की भूमिका पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार जीवन जीने के लिए तैयार करने की होगी।