- Advertisement -
रविद्र चौधरी/ जवाली। बीजेपी के संगठनात्मक जिला नूरपुर का जिलाध्यक्ष का चुनाव विश्रामगृह जवाली में चुनाव प्रभारी राकेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें जवाली के विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, केसीसी चेयरमैन राजीव भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार सहित चारों मंडलों के अध्यक्षों ने विशेषतौर पर उपस्थित रहे। इस बैठक में सर्वसम्मति से रमेश राणा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। चुनाव प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि जिला नूरपुर से जिलाध्यक्ष के लिए मात्र रमेश राणा का ही नाम आया था। समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने रमेश राणा को हार पहनाए व पार्टी के नारे लगाए।
चुनाव प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि जिला नूरपुर के लिए जिलाध्यक्ष के लिए चारों मंडलों से रमेश राणा का एक ही नाम आया था तथा सर्वसम्मति से रमेश राणा को जिलाध्यक्ष चुना गया है।
उधर रमेश राणा ने अपनी नियुक्ति के लिए चारों मंडल अध्यक्षों, विधायक अर्जुन सिंह, राकेश पठानिया, रीता धीमान, राजीव भारद्वाज, कृपाल परमार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे।
- Advertisement -