- Advertisement -
Ramlok Temple Investigation : शिमला। कंडाघाट रामलोक मंदिर विवादित मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पंचायत प्रतिनिधियों ने दो टूक कहा है कि अगर मामले में अंतिम फैसला नहीं तो 22 पंचायतों के प्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफा देंगे। साथ ही विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं सीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि सीएम कार्यालय से एक अधिकारी की देखरेख में शनिवार तक जांच पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि सोमवार को कंडाघाट क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम वीरभद्र सिंह से सचिवालय में मिला।
सीएम के समक्ष लोगों ने मांग रखी कि आसपास की पंचायतों में जिस प्रकार तनाव का माहौल है, उसे सुलझाया जाए। पंचायत प्रतिनिधियों ने बाबा अमरदेव के मामले में उनके आय के साधन व जन्मस्थान और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि लोगों को बाबा या मंदिर से कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस प्रकार इलाके में अशांति का माहौल फैलाया जा रहा है वह अस्वीकार्य है। प्रतिनिधिमंडल आज शाम सात बजे सीएम से मिला। सीएम वीरभद्र सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी एक व्यक्ति को संरक्षण नहीं दिया जाएगा और सीएम कार्यालय के एक अधिकारी की देखरेख में शनिवार तक जांच पूरी कर दी जाएगी।
- Advertisement -