- Advertisement -
शिमला। जिला के रामपुर उपमंडल में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना झाकड़ी में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक झाकड़ी थाना के तहत एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार का मामला दर्ज करवाया है। नाबालिग के पिता ने अपने ही गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने शिकायत दी है कि करटोट के सनारसा गांव के सुमित ने उनकी बेटी के साथ दुराचार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ पिछले वर्ष नवंबर माह में दुराचार किया।
पिता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उनकी बेटी को धमकाया और कहा कि यह बात किसी से न बताए और यदि बताई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी। पीड़िता ने डर कर यह बात सबसे छिपाए रखी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को पेट में दर्द शुरू हुई और जांच में पता चला कि वह 8 माह की गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को सच बताया। पुलिस ने पुलिस ने पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत पर आईपीसी की धारा 376, 506 और पोक्सो एक्ट की धारा 5जे(2) और 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस युवक पर आरोप है, वह भी उसी गांव का है। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन कर रही है।
- Advertisement -