- Advertisement -
शिमला। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने रामपुर बस हादसे का कारण प्रारंभिक तौर पर बस का ओवरस्पीड होना बताया है। यहां पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बताया कि घायल यात्रियों से पता चला है कि बस की स्पीड ज्यादा थी, जोकि दुर्घटना का कारण बनी है। उन्होंने कहा कि सड़क पर दो से ज्यादा गाड़ियों के गुजरने की जगह थी और कम से कम 6 से 7 पैरापिट सड़क किनारे लगे थे। बस उक्त पैरापिट को तोड़कर पहाड़ी से लुढ़क कर टूकड़े-टूकड़े हो गई।
बाली ने पुलिस को भी जांच में किसी तरह की कोताही न बरतते हुए चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बाकी रिपोर्ट तकनीकी अधिकारियों से मांगी गई है। साथ ही बाली ने मृतकों में बीपीएल को पांच लाख और एपीएल को चार लाख के करीब मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने रोड सेफ्टी एडवाइजरी जारी करने में आनाकानी बरतने के खिलाफ कड़े नियम बनाने और गाड़ियों पर स्टीकर लगाए जाने की भी बात कही।
जीएस बाली ने कहा है कि सड़कों के लिए सेफ्टी और क्रेश बैरियर लगाने के लिए करीब 50 करोड़ से ज्यादा की राशि पीडब्ल्यूडी विभाग को दी है । उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन हादसे में मरने वालों की संख्या में कमी आई है। एचआरटीसी का एक्सीडेंट रेट 0.03 पर लाख किमी हैए जो पहाड़ी इलाकों में सबसे कम है ।
- Advertisement -