-
Advertisement
सरकारी रेस्ट हाउस में जुआ; रामपुर पुलिस ने पकड़े 15 जुआरी, डेढ़ लाख की नकदी जब्त
शिमला। हिमाचल प्रदेश की रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने सरकारी रेस्ट हाउस में जुआ खेलते 15 जुआरियों (Gamblers) को पकड़कर उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी जब्त की है। मामला पाटबंगला में बिजली बोर्ड (HPSEB Guest House) के रेस्ट हाउस का है। रामपुर पुलिस ने एक्शन लेते हुए जुआरियों से 1,47,200 रुपए की नकदी बरामद की है।
रामपुर के ही नोगली में मारे गए एक और छापे में पुलिस ने 4 जुआरियों को पकड़कर 10,150 रुपए की नकदी बरामद की है। इस तरह रामपुर पुलिस ने कुल 19 जुआरियों को 1.57 लाख से ज्यादा की नगदी के साथ पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े:चंबा-पठानकोट एनएच पर 737 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
दो कर्मचारियों को नोटिस
बिजली विभाग ने पाटबंगला रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 106 में जुआ खेलने पर कड़ा संज्ञान लिया है। एक्सईएन रामपुर की ओर से जुआ खिलाने में शामिल दो कर्मचारियों को नोटिस (Notice Issued) जारी किए गए हैं।