-
Advertisement
8 IAS अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार, रामसुभग सिंह बने सीएम के प्रधान सलाहकार
शिमला। रिटायर्ड IAS अधिकारी एवं पूर्व मुख्य सचिव रहे रामसुभग सिंह को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) का प्रधान सलाहकार (Chief Advisor) नियुक्त किया गया है। सोमवार को जारी अधिसूचना में सरकार ने 8 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर और अतिरिक्त कार्यभार दिया है। इसके अलावा 14 HAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
रामसुभग सिंह की नियुक्ति 1 अगस्त 2023 से एक वर्ष तक या आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। राम सुभग सिंह दूध उत्पादन और इसकी खरीद को बढ़ावा देने के अलावा बिजली क्षेत्र से संबंधित नीतिगत मुद्दों पर सीएम को सलाह देंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल: 8 HAS हुए इधर से उधर, मुख्य सचिव के आदेश जारी
इन्हें मिला अतिरिक्त कार्यभार
इसके साथ ही सरकार ने आठ IAS अधिकारियों का ट्रांसफर और अतिरिक्त कार्यभार (Additional Charge) सौंपा है। इनमें ओंकार चंद शर्मा, डॉ. अमनदीप गर्ग, डॉ. अभिषेक जैन, सी पालरासू, कदम संदीप वसंत, चंद्र प्रकाश वर्मा और मनीष कुमार शामिल हैं। IAS अधिकारी नवीन तंवर को एडीसी एवं परियोजना अधिकारी आईटीडीपी भरमौर तैनात किया गया है।
14 HAS अधिकारी भी बदले
हिमाचल सरकार ने 14 HAS अधिकारियों के भी तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इनके अलावा HAS अधिकारी मोहन दत्त, भुवन शर्मा व हितेश आजाद को अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
राजेश कौशिक निदेशक कृषि बने
इसके साथ ही विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों पर अतिरिक्त निदेशक राजेश कौशिक को निदेशक कृषि के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।