- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के 9 और जेडीएस (JDS) के 3 विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहरा गया है। जिसके चलते कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक तरफ डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इन विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा उठाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक सरकार पर संकट को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस बैठक में कर्नाटक की स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
सुरजेवाला ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप मढ़ते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने मोदी का मतलब कुछ यूं समझाया- ‘Mischievously Orchestrated Defections in India (MODI)’ । सुरजेवाला ने आगे कहा, आया राम गया राम पर सरकार बना रहे हैं। बीजेपी (BJP) ने गलत तरीके से 12 राज्यों में सरकर बनाई है। दिन दहाड़े प्रजातंत्र का चीरहरण हो रहा है। मोदी संविधान की शपथ को याद करे। विधायकों की खरीद-फरोख्त संविधान की हत्या है। ईडी और सीबीआई को दबाव डालकर विधायकों को डराया जा रहा है। कौन किस लालच में आया वो तो वो ही बता सकते हैं। वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक इस्तीफा दे चुके कांग्रेस-जेडीएस विधायक कर्नाटक पहुंच गए हैं। चार्टेड प्लेन में ये सभी मुंबई पहुंचे। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु जाएंगे।
- Advertisement -