- Advertisement -
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। रणजी टी-20 के नार्थ जोन के वर्ग में सुबह खेले जाने वाले मैच में जे एंड के और पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी। पंजाब ने अब तक खेले दो मैचों में एक में जीत दर्ज की है तो एक में हार का मुंह देखना पड़ा है। रविवार को खेले गए मैच में हरियाणा ने पंजाब को 47 रनों से हराया था।
सोमवार को पंजाब ने एक संघर्षपूर्ण मैच में दिल्ली को दो विकेट से हराकर जीत दर्ज की। दूसरी ओर जे एंड के की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। रविवार को दिल्ली ने जे एंड के को 8 विकेट से हराया था। सोमवार को अमतर में खेले गए मैच में जेएन्डके की टीम सर्विसिस की टीम से 5 रन से हार गई थी। ऐसे में टीम का प्रयास एक जीत दर्ज करके अपना आत्मसम्मान बचाना होगा। दोपहर को खेले जाने वाले मैच में हरियाणा और सर्विसेस की टीमें आमने सामने होंगी।
सर्विसेस की टीम अपने दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। पहले मैच में सर्विसेस ने हिमाचल और दूसरे मैच में जे एंड के को पराजित किया था। ऐसे में टीम का प्रयास होगा कि अपने विजय अभियान को जारी रखे। वहीं हरियाणा की टीम भी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हरियाणा की टीम पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच हार चुकी है। इसलिए कप्तान मोहित शर्मा अपनी टीम को जीत की राह पर वापस लाना चाहेंगे। प्रतियोगिता का एक अन्य मुकाबला अमतर में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान हिमाचल के सामने दिल्ली की टीम होगी। दोनों ही टीमें अपना एक एक मैच हार चुकी हैं। हिमाचल को जहां सर्विसेस से हार मिली थी तो वहीं दिल्ली को एक संघर्षपूर्ण मैच में पंजाब ने शिकस्त दी थी। दिल्ली के लिए कप्तान गौतम गंभीर और शिखर धवन का फॉर्म चिंता का विषय है। ऐसे में यदि हिमाचल दिल्ली के टॉप आर्डर को सस्ते में निपटा देता है तो जीत की संभावनाएं बहुत बढ़ जाएंगी।
- Advertisement -