- Advertisement -
धर्मशाला। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल और सौराष्ट्र के बीच खेल गए रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबले में मेजबान हिमाचल की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ गया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हिमाचल प्रदेश को सौराष्ट्र ने ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को पांच विकेट से हराकर पूरे छह अंक ले लिए। जीत के लिए मिले 165 रन लक्ष्य को मेहमान टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने तीन विकेट कल 92 रन पर ही गंवा दिये थे। सौराष्ट्र का दूसरी पारी में पीएन मंकड ने सबसे अधिक 47 रन की पारी खेली। वहीं स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ज्यादा देर टिक नहीं सके और 14 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हिमाचल के लिये रणजी ट्राफी में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट लिये जिन्होंने पहली पारी में छह विकेट चटकाये थे। जबकि ऋषि धवन और प्रवीण जसवाल को एक-एक विकेट मिले।
- Advertisement -