-
Advertisement
बंगोली कृषि सेवा सहकारी सभा के चुनाव संपन्न, रणजीत प्रधान-राजेंद्र उपप्रधान चुने
हरिपुर। बंगोली कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का चुनाव आज सोसाइटी चेयरपर्सन बंगोली के प्रधान गुरदयाल सिंह की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसमें रणजीत सिंह गुलेरिया प्रधान , राजिंदर मोहन शर्मा उप प्रधान, किशोरी लाल संधू कोषाध्यक्ष, दीपक गुलेरिया, नेकराम, राकेश कुमार व रमेश कुमार आदि सदस्य चुने गए। इस मौके नवनिर्वाचित प्रधान रणजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि सोसाइटी को आगे बढ़ाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएंगे तथा जो कमियां हैं उनमें सुधार किया जाएगा। वितरण प्रणाली में कोई समस्या आती है तो उनका भी समाधान किया जाएगा। समय समय पर सोसाइटी कि बैठक भी की जाएगी तथा लोगों से सुझाव भी लिए जाएंगे।