- Advertisement -
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में ‘इक प्यार का नगमा है’ गाना गाकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रानू मंडल (Ranu Mandal) की बेटी (Daughter) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रानू की बेटी अपनी मां के द्वारा गया हुआ लता मंगेशकर का गाना ‘इक प्यार का नगमा है’ (Ik Pyar Ka Nagma Hai) गाती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर या वीडियो आने के बाद रानू की बेटी की खूब आलोचना हो रही है। लोगों द्वारा इस बात का आरोप लगाया जा रहा है कि रानू की बेटी झूठी पब्लिसिटी (Fake Publicity) पाने के लिए इस तरह के पैंतरे आजमा रही है।
दरअसल जब रानू मंडल सोशल मीडिया पर मशहूर होने लगी तो सालों से अपनी मां से दूर रहने वाली बेटी लौट आई थी। असल में रानू मंडल के पहले पति ने उन्हें छोड़ दिया था। जबकि दूसरे पति का निधन हो गया था। ऐसे में रानू के परिवार में केवल उनकी बेटी ही बची थी। लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते करीब 10 सालों से रानू अकेले ही गुजर-बसर कर रही हैं। इस दौरान उनकी हालत इतनी खराब हुई कि रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर दो-जून की रोटी जुटानी पड़ी। यूजर्स ने आरोप लगाया कि बेटी ने उन्होंने इसलिए छोड़ दिया था कि उनके पास पैसे नहीं थे और वह अच्छी नहीं दिखती थीं। हालांकि रानू मंडल ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। रानू ने महज लोगों से 10 साल से अकेले होने की बात स्वीकारी थी। बाद में जब उनकी बेटी लौटी तो उन्होंने पूरी खुशी के साथ उसे गले लगा लिया था।
- Advertisement -