- Advertisement -
नई दिल्ली। अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रानू मंडल (Ranu Mandal) को एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) ने अपनी अपकमिंग फिल्म में एक और गाने का ऑफर दिया है। इससे पहले भी रानू ने उनकी फिल्म में एक गाना (Song) गाया है सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिला है। अब जो रानू ने गाना रिकॉर्ड किया है उसे हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर शेयर किया है। इस गाने का नाम आदत है। जिसमें एक बार फिर रानू ने अपनी आवाज का जादू चलाया है।
हिमेश ने रानू ने इस नए वीडियो को शेयर करते हुए लिखा -‘ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ के बाद रानू मंडल की खूबसूरत आवाज में अब फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ का नया गाना ‘आदत’ रिकॉर्ड किया है। ये इस गाने की छोटी सी झलक है। आलाप और वॉइस ओवर ही हैप्पी हार्डी और हीर की थीम है। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’ रेलवे प्लेटफार्म पर गाने के बाद अब रानू का प्ले बैक सिंगर का सफर शुरू हो चुका है। खबरें आ रही हैं कि उनकी बायोपिक को भी पर्दे पर दर्शाया जाएगा। इस फिल्म को जाने-माने निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मंडल बनाऐंगे।
- Advertisement -