- Advertisement -
मुंबई। रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। ‘सिंबा’ को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अब तक 76 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली है। यहां तक कि ‘सिंबा’ ने शाहरुख खान की ‘जीरो’ को भी पछाड़ दिया है। ‘जीरो’ की दो दिन की कलेक्शन 38 करोड़ थी जो कि सिंबा से कम है।
रणवीर सिंह ने इस फिल्म के जरिए अपने ऊपर सक्सेसफुल एक्टर का ठप्पा भी लगवा लिया है। रणवीर सिंह की यह साल 2018 की दूसरी फिल्म है, जो सुपरहिट साबित हुई है। नए साल के जश्न के बीच फिल्म के औऱ कमाई करने के भी आसार है। फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट होने की वजह से दर्शकों को क्लाइमेक्स ज्यादा पसंद आया। रणवीर के अलावा सारा अली खान भी इस फिल्म से धमाकेदार भूचाल मचाया।
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन वाली रणवीर सिंह और सारा अली खान की ‘सिंबा’ का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
- Advertisement -