- Advertisement -
शिमला। सेना में सेवारत कर्नल द्वारा दोस्त की बेटी के साथ रेप के मामले में पीड़िता सदर थाना पहुंच चुकी है। यहां पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उधर पुलिस गिरफ्तार कर्नल को डीडीयू अस्पताल ले कर गई है, वहां पर उसका मेडिकल करवाया जाएगा। इससे पहले युवती का भी मेडिकल बुधवार को करवाया गया था। जाहिर कि 56 वर्षीय कर्नल पर अपने दोस्त बेटी के साथ रेप करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कर्नल ने उक्त पीड़िता को मॉडलिंग का झांसा दिया था और 20 नवंबर को मॉडलिंग के लिए फोटोग्राफी करने के बहाने उसे घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद गत मंगलवार देर रात पुलिस के पास मामला पहुंचा। वहीं, शिमला पुलिस अधीक्षक सौम्या साबशिवेन ने कहा कि सेना के कर्नल को रेप के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। सौम्या ने बताया कि रेप का केस दर्ज हुआ है और पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज होने के बाद लड़की का मेडिकल भी कर लिया गया। वहीं, लड़की ने बयान दिया है कि उसको शराब पिलाई गई थी।
- Advertisement -