रेप मामले का आरोपी नेपाली तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
Update: Tuesday, February 5, 2019 @ 9:24 PM
- Advertisement -
कुल्लू।रेप मामले में आरोपित नेपाली मूल के व्यक्ति को पुलिस ने सीजेएम कुल्लू की आदलत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। तीन दिन की पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद फिर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल की एक महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नेपाली को हिरासत में लिया था। नेपाली को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिनों के रिमांड पर भेज दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट