- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/इंदौरा। पुलिस थाना इंदौरा (Police Station Indora) के अंतर्गत एक गांव की 20 वर्षीय युवती से दुराचार हुआ है। आरोपी तीन बच्चों का बाप बताया जा रहा है। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बता दें कि 26 जून की रात को युवती खाना खाकर अपने कमरे में सो गई, लेकिन अगले दिन जब परिजनों ने देखा तो युवती अपने कमरे से गायब पाई गई। जिसकी परिजनों ने तलाश शुरू कर दी।
तलाश के दौरान युवती नदी के किनारे बेहोशी की हालत में पाई गई। युवती की आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने पुलिस (Police) थाना इंदौरा में मामला दर्ज करवाया। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान बताया कि पीड़िता की मां ने थाना में शिकायत की है।
बताया कि कमरे में बेटी के न होने पर उन्होंने तलाश शुरू की। तो एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी नदी के किनारे देखी गई है। जिस पर वे जब वहां पहुँचे तो युवती बेहोशी की हालत में थी। होश में आने पर युवती सहमी हुई थी। परिजनों के पूछने पर युवती ने बताया कि आरोपी उसे रात को खेत में बनाई अपनी झोपड़ी में ले गया व वहां उससे दुराचार किया।
एसपी ऑफिस कांगड़ा का कार्यभार देख रहे डीआईजी (DIG) संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस (Police) ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 48 वर्षीय आरोपी राम दास उर्फ पाजी पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव संजवां तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पीड़िता की चिकित्सकीय जांच करवाई जा रही है।
- Advertisement -