- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी रैपर टीआई (American rapper TI) ने अपनी बेटी से जुड़े एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिससे उनके फैंस उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, एक शो में एंकर ने रैपर से सेक्स एजुकेशन पर बात की जिसके जवाब में रैपर ने कहा कि वह अपनी बेटी के हर जन्मदिन के बाद उसे ‘हाइमेन की जांच’ के लिए गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) के पास लेकर जाते हैं। रैपर ने बताया, ‘मैं दरवाज़े पर नोट लगाता हूं- ‘गाइनो..कल सुबह 9:30 बजे’।’ उन्होंने बताया वह अपनी बेटी के 16वें जन्मदिन से वर्जिनिटी टेस्ट (Virginity test) करवाते आ रहे हैं।
ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy award) जीत चुके रैपर ने पोडकास्ट शो में बताया जब उनकी बड़ी बेटी गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाती है, तो वो भी साथ जाते हैं।’ यहां के डॉक्टर काफी प्रोफेश्नल होते हैं तो डॉक्टर ने मुझसे कहा हम आपकी बेटी की इजाजत के बिना ये जानकारी नहीं दे सकते, तो मैंने वहीं अपनी बेटी से पूछा क्या ये ऐसी जानकारी है जो तुम मुझसे छुपाना चाहती हो? तो मैंने डॉक्टर से कहा देखा उसे कोई दिक्कत नहीं है।’ रैपर ने कहा, ‘उसका 18वां जन्मदिन है और उसका हाइमन अब भी सुरक्षित है।’ हालांकि अपने पिता से अपने बारे में ऐसा सुनकर वह काफी उपसेट हुई उन्होंने अपने पिता की आलोचना करने वाले कुछ ट्वीट्स को लाइक किया है।
- Advertisement -