- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस ने उच्च जाति के आर्थिक रूप से पिछड़ों, ईडब्ल्यूएस को दिए जा रहे दस प्रतिशत आरक्षण (Reservation) में प्रदेश सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि बीजेपी केवल अपने लोगों को ही इसका लाभ दे रही है।
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने कहा है कि उन्हें प्रदेश से ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि इसके चयन में बीजेपी नेताओं के प्रभाव में उन लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है जो प्रभावशाली हैं और बीजेपी से जुड़े हैं। राठौर ने कहा है कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज (Medical college) में प्रवेश को लेकर ऐसी कई जानकारियां उन्हें मिली हैं कि जो लोग इस आरक्षण के पात्र हैं,उन्हें इस का कोई लाभ नही दिया गया।
पूरे प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी उन्हें मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नही दिया गया। राठौर ने सरकार से मांग की है कि अभी तक जितने भी लोगों को इस आरक्षण का लाभ दिया गया है, उस की जांच (inquiry) कर उनके नाम प्रमाण सहित सार्वजनिक किए जाएं। अगर इस में कोई अनियमितता पाई जाती है तो उस के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि इस आरक्षण का लाभ पात्र लोगों को ही मिलना चाहिए, जो वास्तव में इसके हकदार हैं।
- Advertisement -