- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने कहा है कि अगर प्रदेश सरकार ने किसी भी प्रकार से धारा-118 को छेड़ने का कोई भी प्रयास किया तो बीजेपी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने (Serious Consequences)पड़ सकते है। कांग्रेस प्रदेश के लोगों और इन के हितों से किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को कभी सहन नहीं करेगी।
राठौर ने कहा है कि हिमाचल की तुलना जम्मू-कश्मीर में 370 के साथ कभी नहीं की जा सकती। प्रदेश में धारा-118 (Section 118) को प्रदेश के पहले सीएम डॉ यशवंत सिंह परमार ने लोगों की भावनाओं को देख सुन कर लागू किया था। यहां पर सीमित जमीन होने की वजह से धारा -118 में प्रदेश के लोगों के हित सुरक्षित किए गए थे। यही वजह है कि आज हिमाचल सुरक्षित है, प्रदेश का पर्यावरण भी हरे -भरे जंगलों की वजह से साफ सुथरा है।अगर प्रदेश में बाहरी लोगों को जमीनें खरीदने की छूट मिलती हैं तो प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। राठौर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रकार से प्रदेश की जर जमीन को बेचने का प्रयास न करें। कांग्रेस धारा-118 में किसी भी प्रकार के छेड़ छाड़ के खिलाफ है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने पहले ही प्रदेश बीजेपी सरकार की मंशा को भांपते हुए सेव हिमाचल कैम्पेन को परमार जयंती से शुरू कर दिया है। उन्होंने पंजाब के अकाली नेता सुखविंदर सिंह बादल के उस बयान पर भी कड़ा ऐतराज जताया है जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश में 118 में छूट देने की वकालत करते हुए यहां गैर हिमाचलियों को भी जमीनें खरीद फरोख्त की अनुमति की बात कही है। राठौर ने कहा है कि बादल का यह बयान उनका बीजेपी (BJP)के साथ कोई अंदरूनी सांठ-गांठ का एक राजनीतिक हिस्सा हो सकता हैएक्योंकि अकाली दल पंजाब में बीजेपी का एक प्रमुख सहयोगी दल हैएऔर केंद्र में भी।
- Advertisement -