राठौर के आदेश, बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दे युवा कांग्रेस
Update: Sunday, February 24, 2019 @ 8:29 PM
- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने युवा कांग्रेस (Yuva Congress) से बीजेपी (BJP)के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ग्रामीण इलाकों में अपने सम्मेलनों के द्वारा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रही है। युवा कांग्रेस को बीजेपी के पदाधिकारियों से पूछना चाहिए कि वे अपने इस कार्यकाल में कितने बेरोजगारों को नौकरी दी। महंगाई पर कितना काबू पाया और किसानों को क्या राहत दी।
आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना उनकी प्रमुख जिम्मदारी है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा चलो पंचायत की ओर कार्यक्रम महत्वपूर्ण है और इसके अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों व बेरोजगार युवा शक्ति को जोड़ा जाना चाहिए। कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात तो करते हैं पर वह मनघडंत होती है। उसका कोई लाभ देश को नहीं मिल रहा है।