- Advertisement -
कुल्लू। बीजेपी ने कोरोना काल में बहुत पैसे इकट्ठे किए हैं जिन्हें वह पंचायत चुनावों में इस्तेमाल करेगी। यह आरोप गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कुल्लू में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक में लगाए हैं। कुलदीप राठौर कांग्रेस (Congress) पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कुल्लू और लाहुल स्पीति के दौरे पर हैं। आज कुलदीप राठौर ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान कुल्ल् विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता दिखाई। इस बैठक में कांग्रेस ने पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति बनाई।
कुलदीप राठौर ने बताया कि कुल्लू व लाहुल स्पीति के दौरे पर उन्होंने जाना कि इस कोरोना (Corona)काल में प्रदेश के बहुत बुरे हालात हैं। बीजेपी सरकार पूरी तरह से असफल सिद्ध हो रही है। कोरोना काल में सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। बीजेपी का इस समय पूरा ध्यान इस महामारी से लड़ने पर होना चाहिए, लेकिन सरकार मिशन रिपीट की बात कर रही है। जबकि जनता मिशन डिलीट का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के पुर्नसीमाकंन को लेकर भी धांधली की जा रही है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कोरोना काल में स्वास्थ्य उपकरण घोटाला (Health Equipment Scam) हुआ। जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का नाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया और बीजेपी के प्रदेशध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बीजेपी की एक मंत्री पर हजारों वीघा जमीन खरीद का आरोप लगा है। ऐसे मंत्री को सीएम जयराम (CM Jai Ram) को मंत्रीमंडल से निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के बहुत सारे मंत्री प्रदेश में धड़ल्ले से जमीनें खरीद रहे हैं। इन पर आरोप लग रहे हैं। जब तक मंत्री पद पर रहेंगे तब तक विजिलेंस जांच निष्पक्ष नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कांग्रेस ने आहवान किया है और वह सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।
राठौर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के नेता ही कोरोना फैला रहे हैं। बीजेपी नेताओं द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की धज्जिंया उड़ाई जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर कोरोना फैलाने पर तबलीकी जमात के लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज हो सकते हैं, तो बीजेपी नेताओं पर कोरोना फैलाने पर मामले क्यों नहीं दर्ज हो रहे हैं। यह सरकार दोहरे मापदंड पर काम कर रही है। एक मापदंड बीजेपी के लिए जबकि दूसरा आमजनता व विपक्ष के लिए।
- Advertisement -