-
Advertisement
बड़ा भंगाल में फंसे हुए भेड़ पालकों तक पहुंचा राशन
धर्मशाला। बारिश और लैंडस्लाइड (Rain and Landslide) के बीच फंसे बड़ा भंगाल (Bada Bhangal) के भेड़ पालकों (Sheep Breeders) तक कांगड़ा जिला प्रशासन (Kangra District Administration) ने रविवार को राशन की खेप पहुंचा दी। ज़िलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रशासन को पिछले दिनों बड़ा भंगाल के रास्ते में कुछ भेड़ पालकों के फंसे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेड़ पालकों को राशन उपलब्ध (Ration Available) करवा दिया है।
भेड़ पालकों के लिए राशन की 21 किट उपलब्ध करवाई गई है। हर किट में 20 किलो आटा, 10 किलो चावल सहित तेल, नमक, दालें, चीनी, चाय इत्यादि जैसी दैनिक जरुरतों का सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार मुलथान नेतृत्व में राजस्व एवं अन्य कर्मचारियों ने स्वयं मौक़े पर जाकर भेड़ पालकों का संज्ञान लिया और उन्हें ज़रूरत का सामान वितरित किया।
यह भी पढ़े:हिमाचल: आम लोगों से मदद के लिए आपदा राहत कोष का QR Code जारी
रास्ते की मरम्मत के दिए निर्देश
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बड़ा भंगाल के रास्ते की शीघ्र मरम्मत के लिए बीडीओ बैजनाथ को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बरसात से प्रभावित सभी लोगों और वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। इसके साथ प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बरसात से निपटने के लिये संवेदनशील इलाक़ों में रिसोर्सेज़ का मोबिलाइज़ेशन किया जा रहा है।