- Advertisement -
शामली। यहां पर चूहों ने सोमवार को जन्माष्टमी के जश्न के दौरान बैंक में चोरी का अलार्म बजाकर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस बैंक पर चोरों की आफत आने की बात सोचकर जब मौके पर पहुंची तब जाकर उन्हें पूरा माजरा समझ में आ सका। शामली के एक थाने में आई इस जानकरी ने पुलिस को चौंका दिया। इसके बाद जब मौके पर पहुंचने के बाद जब पुलिस को हकीकत का पता चला तब उन लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस द्वारा बताया गया कि बैंक में चूहों के कारण अचानक चोरी का अलार्म बज गया, जिसके कारण पुलिस और अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को चूहों के कारण इंडियन बैंक के एक शाखा का अलार्म बज गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण कोई भी बैंक अधिकारी शाखा में मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने पहले बैंक में अलार्म बजने की आवाज सुन शाखा प्रबंधक और पुलिस को अलार्म बजने की जानकारी दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि अलार्म प्रणाली के नजदीक कुछ चूहों को छोड़कर बैंक में छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
- Advertisement -