- Advertisement -
raveena slapped co-star- मुंबई। यह साल Bollywood Actress के कमबैक का साल लगता है। रवीना टंडन भी इस साल बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। उनकी फिल्म मातृ अगले महीने release होने जा रही हैं। उनकी यह फिल्म महिलाओं पर आधारित हैं और इसके लिए रवीना ने बहुत मेहनत भी की है। रवीना ने फिल्म के हर सीन को नेचुरल बनाने का प्रयास किया है। एक सीन को परफेक्ट करने के लिए रवीना ने अपने को-स्टार मधुर मित्तल को तीन थप्पड़ जड़ दिए। पहली बार में तो मधुर झल्ला गए क्योंकि इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं था।
सीन को नेचुरल बनाने के लिए पहले से प्लान किया गया था। इसके बाद अलग-अलग एंगल से दो और शॉट लिए गए और रवीना ने फिर मधुर को दो थप्पड़ मारे। उनका मानना था कि कई बार ऐसे सीन में एक्टर डरते हैं और खुद को रोक कर थप्पड़ मारते हैं जो स्क्रीन पर पता चल जाता है। हम ऐसी गलती नहीं करना चाहते थे। बस इसीलिए ये प्लान किया। आपको बता दें कि रवीना की फिल्म मातृ 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। रवीना की यह फिल्म महिलाओं पर आधारित होगी।
- Advertisement -