- Advertisement -
शिमला। केंद्र की मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित होने जा रही वर्चुअल रैली (Virtual Rally) की हिमाचल (Himachal) में शुरूआत विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) करेंगे। ये पहली रैली शिमला संसदीय क्षेत्र में 10 जून को आयोजित की जाएगी, इस रैली की अध्यक्षता प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) करेंगे। प्रत्येक वर्चुअल रैली में हर संसदीय क्षेत्र से 50,000 लोग जुड़ेंगे। इस संबंध में आज शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। बैठक की अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया एवं क्षेत्रीय पालक और कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल ने की।
पार्टी के संगठन मंत्री पवन राणा इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने आह्वान किया है की 5 जून से लेकर 30 जून तक केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा, उसी के तहत कल शिमला में सीएम जयराम ठाकुर एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
- Advertisement -