- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ‘कांग्रेस देश की बहुत पुरानी पार्टी है, जिसकी कमान जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और इंदिरा गांधी जैसे हाथों में रही। लेकिन राहुल अगर गांधी परिवार में पैदा नहीं हुए होते तो वे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी नहीं होते।’
बता दें कि रविशंकर का यह बयान कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार के जवाब में आया है। दरअसल मंत्री विलास मुत्तेमवार ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आपके (मोदी के) पीएम बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है।
इसी बायन को आधार मानते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी में एक छोटा सा व्यक्ति भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है और इस बात पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी शिव भक्त बन जाते हैं तो कभी कौल ब्राह्मण बनकर खड़े हो जाते हैं। ये कौन सी राजनीति कांग्रेस के अध्यक्ष कर रहे हैं कि उन्हें घूम-घूमकर अपनी जाति बताने की जरूरत पड़ रही है।
- Advertisement -