- Advertisement -
नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जिनका इस्तेमाल इस वर्ल्ड कप में केवल फील्डर के तौर पर किया जा रहा है। वो पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के एक ट्वीट पर भड़क गए। जडेजा ने मांजरेकर को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें लोगों का सम्मान करना सीखना चाहिए। बता दें कि मांजरेकर ने इससे पहले कहा था कि मुझे वह खिलाड़ी नहीं पसंद आते जो किश्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल रविंद्र जडेजा वनडे में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, टेस्ट मैचों में वह पूरी तरह से गेंदबाज हैं। मैं 50 ओवर क्रिकेट के लिए प्लेइंग-XI (Playing-XI) में या तो बल्लेबाज या किसी स्पिनर को शामिल करना चाहूंगा।
जिसका जवाब देते हुए जडेजा ने मांजरेकर को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘आपने जितने मैच खेले हैं, उससे दोगुने मैंने खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं। लोगों का सम्मान करना सीखिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है। आपकी इस बुराई के बारे में बहुत कुछ सुना है।’ गौरतलब है कि अभी तक जडेजा को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिल सका है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को मंगलवार को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। ऐसे में अब ऐसा मुश्किल ही माना जा रहा है कि उन्हें आगे के मुकाबलों में कोई तहरीज दी जाएगी।
- Advertisement -