- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को राफेल डील मामले (Rafale Deal Case) से जुड़ी पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि याचिका में कोई मेरिट नहीं है। जिसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) समेत बीजेपी (BJP) के कई दिग्गजों ने कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपने निशाने पर लेते हुए पूरे देश में झूठ प्रसारित करने का आरोप लगाया है। फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश को गुमराह किया है, ऐसे में उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट से बचने के लिए तो राहुल गांधी ने माफी मांग ली है, लेकिन देश की जनता के सामने क्या करेंगे। उनसे माफी कब मांगेंगे?
The allegation of corruption in Rafale deal was nothing but an attempt to malign the clean & honest image of PM Modi & his Govt.
The people of India will not forgive the Congress for their slanderous campaign and calumny. The Congress should apologise for misleading the people.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 14, 2019
वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस बात को साबित करता है कि हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार ने राफेल विमान की खरीदारी पारदर्शिता से की, जिसका मकसद भारतीय डिफेंस की शक्ति को बढ़ाना था। कुछ राजनीतिक दलों और उनके द्वारा राफेल विमान सौदे पर जो भी आरोप लगाए गए वह दुर्भाग्यपूर्ण थे। ये फैसला इस बात को साबित करता है कि नेताओं को कोई भी आरोप लगाने से पहले काफी सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इन आरोपों का मकसद सिर्फ नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की क्लीन इमेज को खराब करना था। इस तरह का झूठा कैंपेन चलाने के लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
- Advertisement -