-
Advertisement
कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हुई तो बढ़ेगी महंगाई-RBI के संकेत
कोरोना (Corona)की दूसरी लहर बेकाबू हुई तो महंगाई (Inflation)बढ़ जाएगी,इस बात के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने संकेत दिए हैं। इसकी मुख्य वजह सप्लाई चेन का प्रभावित होना बताया गया है। आरबीआई के अप्रैल माह के बुलेटिन (RBI Bulletin) में कहा गया है कि आवाजाही पर लगे प्रतिबंध लंबे समय तक लगे रहे तो महंगाई बढ़ सकती है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई वाली टीम की तरफ से लिखे गए लेख में इस बात के संकेत दिए गए हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि महामारी के बाद मजबूत और स्थायी विकास के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाने,महामारी (Epidemic) संबंधी प्रोटोकॉल अपनाने,अस्पतालों की संख्या और क्षमता बढ़ाने पर फोकस करना होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब LG ही सरकार! कोरोना के बिगड़े हालात के बीच नया कानून लागू
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी की ये दूसरी लहर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। मेडिकल ऐड, ऑक्सीजन (Oxygen)व कोविड संबंधी दवाई समय पर ना मिलने से परेशानी और बढ़ रही है। इसी में कहा गया है कि अभी तक देश की केवल दो फीसदी आबादी को ही वैक्सीन की दोनों डोज मिली हैं। कहा गया है कि संक्रमण के चलते तेजी से प्रतिबंध बए रहे हैं। होटल,एयरलाइंस व ट्रैवल इंडस्ट्री फिर से प्रभावित हुई है। ऐसे में मजबूत स्थायी विकास के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) में तेजी लाने,महामारी संबंधी प्रोटोकॉल अपनाने,अस्पतालों की संख्या और क्षमता बढ़ाने पर फोकस करना होगा। बुलेटिन में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि ये लेखकों के निजी विचार है,जरूरी नहीं है कि इनको आरबीआई का विचार माना जाए।