- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 23 जनवरी को नोटबंदी के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक का घेराव करेगी। घेराव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मधूसूदन मिस्त्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तरफ से प्रदेश समन्यवक निर्मल सिंह, प्रदेश के मंत्रीगण, सीपीएस, विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित अग्रणी संगठनों विभागों के पदाधिकारी व सदस्य, जिला व ब्लॉक के अध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य, व पूरे प्रदेश से कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं चेयरमैन मीडिया विभाग नरेश चौहान ने कहा कि 23 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे कांग्रेस पार्टी शिमला में कसुम्पटी में भारतीय रिजर्व बैंक की शाखा का घेराव करेगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित पूरे प्रदेश से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। तत्पश्चात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले को 75 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक आम जनता को राहत प्रदान करने मे विफल रही है, जिस वजह से भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और व्यवसायों को भारी नुकसान पंहुचा है। उन्होंनें कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक एक स्वतंत्र मौद्रिक नियामक है, जिसकी हमारे आर्थिक विकास में एक प्रमुख भूमिका है, लेकिन ये बड़े दुख की बात है कि भारतीय रिजर्व बैंक नरेंद्र मोदी सरकार के इशारों पर एक कठपुतली की तरह कार्य कर रहा है। उन्होंनें कहा कि संस्थाओं की स्वायतता और अखंडता हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए आवश्यक है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की एकात्मक शैली इन संस्थाओं की स्वायतता व अंखडता के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद लगाई गई पैसे की निकासी की पांबदी को हटा कर आम जनता को स्वयं के बैंक खातों से अपनी मेहनत की कमाई के पैसों को निकालने की आजादी दी जाए।
- Advertisement -