- Advertisement -
ऊना। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान (Additional Chief Secretary RD Dhiman) ने आज डीसी ऊना संदीप कुमार के साथ पीजीआई सेटेलाइट सेंटर (PGI Satellite Center) के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आरडी धीमान ने कहा कि पीडब्ल्यूडी (PWD), विद्युत तथा आईपीएच विभाग एक हफ्ते के भीतर एस्टीमेट (Estimate) तैयार कर प्रदेश सरकार को भिजवाएं ताकि जल्द से जल्द सेटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए डीसी ऊना संदीप कुमार (DC Una Sandeep kumar) को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभाग डीसी के साथ समन्वय स्थापित कर एस्टीमेट तुरंत भेजें। इस दौरान धीमान ने कहा कि जल्द ही यहां पर निर्माण कार्य आरंभ होगा और गाड़ियों की आवाजाही लिंक रोड़ पर बढ़ेगी। इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करें।
- Advertisement -