- Advertisement -
ऊना। देश की बहूप्रतिष्ठित विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में हिमाचल प्रदेश को चैंपियन का टाइटल दिलवाने वाली हिमाचली क्रिकेट टीम का सूबे की सर जमी पर जोरदार स्वागत किया गया। मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंची विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता टीम का एचपीसीए (HPCA) के प्रदेश सचिव सुमित शर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत (Warm Welcome) किया गया। इस मौके पर जहां खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने ढोल की थाप पर नाच कर जीत की खुशी का इजहार किया। टीम के कप्तान ऋषि धवन ने केक काटकर सेलिब्रेशन की शुरुआत की। हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन ने कहा कि टीम की मेहनत और एचपीसीए द्वारा प्रदेश में क्रिकेट का आधारभूत ढांचा सुदृढ करने से आज यह मुकाम हासिल किया है। ऋषि धवन ने कहा अब टीम का लक्ष्य आने वाली प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने का रहेगा।
वहीं एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने टीम की जीत को बड़ा मुकाम करार देते हुए कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं में अब टीम की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के नेतृत्व में हिमाचल में क्रिकेट का एक बड़ा आधारभूत ढांचा खड़ा किया गया था जिसकी बदौलत क्रिकेट खिलाड़ी हर वर्ग में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। इसके बाद एसोसिएशन निदेशक मंडल बीसीसीआइ (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ बैठक करेंगे। इसमें टीम के भव्य सम्मान समारोह के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। आज का कार्यक्रम ऊना के एक मैरिज पैलेस में रखा गया। इस समारोह एचपीसीए के प्रदेश सहित जिला के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
- Advertisement -