Home » News » Congress के बागी नेताओं की List तैयार, निष्कासन की तैयारी
Congress के बागी नेताओं की List तैयार, निष्कासन की तैयारी
Update: Wednesday, November 15, 2017 @ 4:56 PM
डमटाल। इंदौरा कांग्रेस मंडल ने चुनावों पर विधानसभा क्षेत्र की 49 पंचायतों के 104 बूथों के प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान चुनावों में पार्टी के खिलाफ चलने वाले कार्यकर्ताओं के नाम उछले और इन सभी लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए मंडल के समक्ष मांग रखी, साथ ही कहा कि पार्टी में काली भेड़ें नहीं चाहिए।
इंदौरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल किशोर की जीत का दावा
वहीं, मंडल ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सूची बना पार्टी से निष्कासित करने के लिए पार्टी हाईकमान को भेज दी है। मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच और कांग्रेस प्रत्याशी कमल किशोर सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस बैठक में चुनाव को लेकर फीडबैक ली और समीक्षा की। बैठक के दौरान यह दावा किया गया कि चुनावों में हर पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के समर्थन में मत पड़े हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी कमल किशोर इंदौरा से विजय होकर निकलेंगे।