-
Advertisement
सुधीर के आने से पहले बीजेपी में बगावत, राकेश चौधरी ने छोड़ी पार्टी
Rakesh Chaudhary Resign: धर्मशाला। बीजेपी में शामिल कांग्रेस के बागी सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) उपचुनाव में धर्मशाला से पार्टी के प्रत्याशी है। ऐसे में धर्मशाला में बीजेपी नेताओं ने जबरदस्त नाराजगी है। सुधीर शर्मा कल यानी 28 मार्च को धर्मशाला आ रहे हैं, उनका बाकायदा कार्यक्रम तय भी हुआ है। लेकिन उससे पहले बीजेपी के नेता और पिछली बार बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे राकेश चौधरी (Rakesh Chaudhary) भड़क गए हैं। राकेश चौधरी ने सभी पदों से इस्तीफा (Resign) दे दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उनसे पूछे बगैर सुधीर शर्मा को धर्मशाला बीजेपी का टिकट देकर उनसे व कार्यकताओं से धोखा किया है। जब धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी में आपसी फूट थी तब उन्होंने इस सीट से सुधीर शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन अब उन्हें मक्खी की तरह निकाला दिया गया, जिससे उनके समथकों में भारी रोष है। राकेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी उनके समर्पक में है अगर वह टिकट देते है तो वह चुनाव लड़ेंगे अन्यथा निर्दनीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भेज दिया है। राकेश चौधरी प्रदेश ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्षा पद से भी इस्तीफा दे दिया। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की।