-
Advertisement
अयोध्या आने का न्योता मिला, लेकिन पार्टी का फैसला सर्वमान्य: विक्रमादित्य
संजू/शिमला। हिमाचल के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने यह साफ कर दिया है कि 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता उन्हें मिला जरूर है, लेकिन इस विषय में वे पार्टी के फैसले का पालन करेंगे। गुरुवार को शिमला में मीडिया से चर्चा के दौरान विक्रमादित्य ने कहा कि भगवान राम (Lord Rama) का महत्व उनके और उनके परिवार के लिए किसी भी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर हैं। हालांकि वह 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय में पार्टी का जो भी फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा।
सड़कों के लिए टेंडर इसी माह
प्रेस वार्ता में विक्रमादित्य सिंह ने आगामी बर्फ सीजन (Snow Season) को लेकर तैयारियां को लेकर विभाग का एक्शन प्लान और 1 साल का रिपोर्ट कार्ड (Reprot Card) भी साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बर्फबारी को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निचले इलाकों मे तैनात आवश्यक मशीनरी (Machinary) को उंचाई वाले इलाकों में तैनात किया गया है। पहली बार स्नो ब्लोअर तैनात किए जाने हैं, जिन्हें रोहड़ू और रामपुर डिविजन में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने 21 करोड़ की लागत से 109 नई मशीनरी खरीदी है। इसके अलावा 27 करोड़ की लागत से 104 नई मशीनरी की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2700 किमी सड़कों के लिए जनवरी के अंत तक टेंडर अवार्ड होना शुरू होंगे।