किन्नौर में पागल हुआ नाला गाड़ियों का कर दिया ये हाल
Update: Monday, July 11, 2022 @ 11:37 AM
- Advertisement -
रिकांगपिओ। किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग.5 पर पागल नाला में बारिश के साथ मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध होकर रह गयाएकुछ वाहन भी फंस गए। हालांकि,अभी मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।