- Advertisement -
देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus) का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में को देशभर से कोरोना के रिकार्ड 68,020 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान कुल 219 लोगों की जान भी गई है। अभी तक देश में कोविड ( Covid) के मामलों की संख्या 1 20,39,644 हो गई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो वर्तमान में इनकी संख्या 5,21, 808 तक पहुंच गई है। अभी तक कोरोना से एक करोड़ से अधिक लोग ठीक हो गए हैं।
देश भर में टीकाकरण अभियान ( Vaccination campaign) तेजी से आगे बढ़ रहा है । अभी तक 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 लोग कोरोना का टीका लग चुके हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच चिंता का सबसे बड़ा कारण तेजी से बढ़ रहे एक्टिव केस है। जो अब तक पांच लाख पार कर चुके हैं। देश के कई राज्यों ( state) में हालत चिंता जनक है। केंद्र ने महामारी की इस दूसरी लहर के बढ़ने के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है। पिछले वर्ष मार्च माह में संक्रमण के मामले बढ़े थे हालांकि इस दौरान प्रतिदिन औसतन 187 मरीज मिल रहे थे, इसके बाद जुलाई में हर दिन 60 हजार से ज्यादा मरीज मिलने लगे थे, लेकिन इस बार कोरोना के मार्च के माह में ही 60 हजार का आंकड़ा छू लिया है।
- Advertisement -