-
Advertisement
एनसीइआरटी में भरे जाने हैं 292 पदः 28 अक्टूबर है लास्ट डेट, यहां पढ़े पूरी डिटेल
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एनसीइआरटी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 292 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिस के अनुसार योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण इस प्रकार है।
यह भी पढ़ें- सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जाएंगे पद, जानिए कितनी हैं पोस्टें
प्रोफेसर- 40 पद
एसोसिएट प्रोफेसर-97 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर-155 पद
शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवारों के पास विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जिसमें मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी में 55 फीसदीअकं हासिल किए हों और 10 साल टीचिंग का अनुभव होना अनिवार्य है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को UGC NET, SLET या SET पास होना अनिवार्य है. इसमें M.Phil होल्डर भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एनसीईआरटी फैकल्टी भर्ती 2022 के तहत विभिन्न पदों के लिए पात्रता / आयु सीमा / अनुभव और अन्य के डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
वेतनमानः प्रोफेसर/लाइब्रेरियन: चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 1,44,200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
एसोसिएट प्रोफेसर- चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 1,31,400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर/ असिस्टेंट लाइब्रेरियन- चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 57,700 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
शुल्कः जनरल, ओबीसी और एहर कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये हैं, वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदनः योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए केवल आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.inके माध्यम से 28 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।