- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) सचिवालय में विभिन्न पदों के लिए आरंभ की सीधी भर्ती को रद्द कर दिया गया है। आवेदन करने वालों की फीस वापस कर दी जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) उप निदेशक लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल हरदयाल भारद्वाज ने दी है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा सचिवालय (Himachal Vidhan Sabha) में विभिन्न पदों के लिए जो सीधी भर्ती (Recruitment) आरंभ की थी, वहीं किन्हीं प्रशासनिक व अन्य कारणों के चलते रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 20 जून को समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदकों द्वारा जमा की गई फीस उन्हें वापस की जाएगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय (Himachal vidhan sabha secretariat) ने लॉ ऑफिसर के एक पद, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के एक पद, जूनियर ट्रांसलेटर के दो पद और चौकीदार के दो पदों सहित सात पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई निर्धारित की थी।
- Advertisement -