- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना काल में काफी लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं और कई लोग नई नौकरी की तैयारी में जुट गए हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ऐसे ही युवाओं को एक बार फिर बैंक में आवेदन करने का मौका मिला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में निकाली अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। इन पदों के लिए आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अब 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले भी आरबीआई ने आवदेन की अंतिम तारीख बढ़ाई थी, जब बैंक ने आवेदन के लिए 22 अगस्त आखिरी तारीख निर्धारित की थी। आरबीआई द्वारा आवेदन तिथि बढ़ाने से संबंधित जानकारी बैंक के रिक्रूटमेंट पोर्टल, opportunities.rbi।org.in पर जारी किया गया। बढ़ाई गई तारीख का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
भारतीय रिजर्व बैंक (#RBIRecruitment) में निकली इस वैकेंसी के तहत डेटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। RBI Recruitment के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसमें अकाउंट स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास CA की डिग्री होनी चाहिए। Reserve Bank of India में 39 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए पदों के अनुसार आयु-सीमा निर्धारित की गई है। इसमें न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है।
RBI में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट (स्क्रीनिंग) के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक एवं पदानुसार योग्य उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi।org।in पर जाकर 05 सितंबर को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- Advertisement -