-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी का मौका, 150 पदों पर भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे साक्षात्कार
नाहन। हिमाचल में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जॉब (Jobs) पाने का सुनहरी मौका है। सिरमौर जिला में 150 पदों पर भर्ती (Recruitment ) होने जा रही है। यह पद सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजरों (Security Guard and Supervisor ) के रूप में भरे जाएंगे। इसके लिए कंपनी साक्षात्कार लेगी। यह साक्षात्कार कल से शुरू होकर तीन दिन तक चलेंगे। साक्षात्कार 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर ने दी। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड एंड इंटेलीजेंस सर्विसिस शाहतलाई बिलासपुर सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजरों के 150 पदों पर भर्ती करेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 200 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 18 हजार तक मिलेगा वेतन
इसके लिए नाहन, कमरऊ और पांवटा साहिब स्थित रोजगार कार्यालयों में भर्ती शिविरों (Recruitment Camps) का आयोजन किया जाएगा। रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 26 दिसंबर, कमरऊ में 27 तथा उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 28 दिसंबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group