- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5001 सरकारी शिक्षक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत 3864 खाली पदों पर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के पद शामिल हैं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार 2 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। जबकि, 5 मार्च तक आवेदन फीस जमा करवा सकते हैं। वहीं, दूसरे नोटिफिकेशन के मुताबिक 1137 टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के आवेदन मांगे हैं। टीजीटी शिक्षकों के पद पर उम्मीदवार 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च रखी गई है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी नीचे दी गई है।
योग्यता : PGT के पद पर होने वाली वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और बी.एड. की डिग्री होना अनिवार्य है। HTET/HSET परीक्षा पास करने वाले उम्मीवदार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक अनुभव के आधार पर होगा
आयु सीमा : 18 साल से 42 साल
शिक्षक, क्लर्क, इंस्ट्रक्टर समेत 42 पदों पर वैकेंसी
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। लिखित परीभा 90 अंकों की होगी। वहीं, 10 अंक समाजिक-आर्थिक अनुभव के आधार पर दिए जाएंगे
- Advertisement -