-
Advertisement

SBI में निकली क्लर्कों की वैकेंसीः हिमाचल में भरे जाएंगे 146 पद, यहां पढ़े पूरी खबर
Last Updated on January 3, 2020 by
बैंक (Bank) में जॉब (Job) करना हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी अपना यह सपना पूरा करना चाहते हैं तो हो जाएं तैयार क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI)में क्लर्क( clerks) की 8000 से अधिक भर्तियां निकली है। आप ग्रेजुएट( Graduate) हैं तो इन पदों को लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक की ओर से जूनियर एसोसिएट ( कस्टमर स्पर्ट एवं सेल्स) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है, इन पदों को लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई हैं और 26 जनवरी आवेदन करने की लास्ट डेट है।
8000 पदों के लिए सभी राज्यों से भर्ती होना है। इन में सबसे अधिक यूपी से 865 पद भरे जाने हैं जबकि हिमाचल प्रदेश से 146 पद भरे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के लिए निर्धारित 146 पदों में सामान्य -76, एससी 36, एसडी -5, ईडब्लूएस कैटेगरी से 29 पद भरे जाएंगे।
योग्यताः कोई भी ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।
आयु सीमाः प्रार्थी की आयुसीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है।
फीसः जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है। वहीं SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
वेतनमान – 11765-655/ 3-13730-815/ 3-16175-980/ 4-20095-1145/7-28110-2120/ 1-30230-1310/1-31450 रुपये। शुरुआती बेसिक पे 13075/- है।
उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं स्थानीय भाषा के आधार पर किया होगा। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है। वहीं मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है।
इन पदों के लिए www.sbi.co.in , https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।